जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में हरेक के लिए है कुछ खास!

जयपुर, 4 जनवरी ।दुनिया के सबसे करिश्माईलिटरेरी शो, आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी, 2023 को होने जा रहा है| पांच दिवसीय इस साहित्यिक उत्सव में दुनिया के श्रेष्ठ वक्ता, लेखक और चिंतक होटल क्लार्क्स, आमेर, जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे|

इस साल, फेस्टिवल गुलाबी नगरी जयपुर को अपनी ऊर्जा, उत्साह और साहित्य प्रेमियों के जबरदस्त जोश से रंग देगा| फेस्टिवल के दौरान, आप फेस्टिवल बाज़ारमें प्रतिभाशाली कलाकारों की शानदार कलाकृतियों को अपना बना सकते हैं, फेस्टिवल वेन्यू पर उपलब्ध स्वादिष्ट व्यंजनों का मज़ा ले सकते हैं, बुकस्टोर से अपनी पसंदीदा किताबें ले सकते हैं, साथ ही फेस्टिवल के समानांतर चलने वाले कल्चरल ईवनिंग, म्यूजिकल प्रोग्राम का बेमिसाल अनुभव, और यादगार ‘फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल’ का लुत्फ़ भी ले सकते हैं|
फेस्टिवल के कुछ प्रमुख आकर्षण, जिन्हें आप हरगिज चूकना नहीं चाहेंगे:

• दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सुनने का अवसर:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ साहित्यिक हस्तियों को आमंत्रित करके, साहित्य, अर्थव्यवस्था, राजनीति, पर्यावरण, मनोरंजन, एआई, विज्ञान और तकनीक पर उनके विचारों को सुनने का अवसर प्रदान करता है|

• हैरिटेज इवनिंग: फेस्टिवल ऐतिहासिक आमेर फोर्ट में एक शानदार हैरिटेजइवनिंग का भी आयोजन करेगा, जिसमें जयपुर कत्थक घराना के प्रमुख कलाकारों में से एक, चित्रसेना डांस कंपनी के सहयोग से आहुति-द नृत्यग्राम की प्रस्तुति की जाएगी| वे कन्द्याँ और ओडिसी नृत्य परम्परा का अनुसरण करते हुए दिल को छू लेने वाला प्रोग्राम पेश करेंगे|

•द जयपुर म्यूजिक स्टेज:रोमांचक जयपुर म्यूजिक स्टेज के मंच पर कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति से इस साहित्योत्सव में चार चाँद लगाएंगे| म्यूजिक स्टेज का आयोजन 19-21 जनवरी को किया जायेगा| इसमें हिस्सा लेने वाले कलाकार हैं: फ्यूज़न बैंड पक्षी; कंटेम्पररी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस लिफाफा;रिदम ऑफ़ इंडिया में प्रस्तुति

देंगे बीसी मंजूनाथ, दर्शन दोशी, नाथू लाल सोलंकी, प्रमथ किरण और प्रवीणडी राव; ट्रांस-कल्चरल म्यूजिकल फैक्ट्री ऑफ़ आइडियाज पीटर कैट रिकॉर्डिंग कंपनी (PCRC), निओ-क्लासिकल बैंड शैडो एंड लाइट, निओ-फोक फ्यूज़न बैंड कबीर कैफ़े|

•जयपुर बुकमार्क:साउथ एशिया का सबसे बड़ा पब्लिशिंग कॉन्क्लेव, प्रतिष्ठित जयपुर बुकमार्क, अपने 9वें संस्करण के साथ एक बार फिर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लौट आया है| जयपुर बुकमार्क में दुनियाभर के प्रकाशक, संपादक, लिटरेरी एजेंट, लेखक, अनुवादक और बुकसेलर हिस्सा लेते हैं| इस साल, जेबीएम का फोकस अनुवाद और बाल साहित्य के प्रकाशन पर होगा| साथ ही पॉडकास्ट, कुईर लेखन, विविध फॉर्मेट जैसे ई-बुक्स और ऑडियोबुक, माइंड, बॉडी और स्प्रिट से जुडी किताबें, बुक अवार्ड्स इत्यादि पर आधारित सत्रों का आयोजन किया जायेगा| श्रोताओं को जहाँ अनुवाद और बाल साहित्य से जुड़े एक्सपर्ट्स के विचारों को जानने का अवसर मिलेगा, वहीं वे प्रकाशन जगत से जुड़ी हस्तियों से इस क्षेत्र की बारीकियों को समझ सकते हैं| जेबीएम में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं: डेजी रॉकवेल, अरुनाव सिन्हा, मिनी कृष्णन, उर्वशी बुटालिया, चार्ली रेडमें, के. श्रीनिवास राव, कनिष्का गुप्ता, रवि डीसी, गौरव श्रीगणेश, राधिका मेनन, नीरज जैन और मृदुला कोशी|

• ‘फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल’ का अनुभव: यद्यपि ये फेस्टिवल सभी के लिए खुला है, लेकिन स्पेशल रूप से तैयार किया गया ‘FOF’ पैकेज फेस्टिवल से जुड़े आपके अनुभव को बहुत यादगार और ख़ास बना देता है| ये पैकेज आपको फेस्टिवल लाउन्ज में एंट्री देता है, जहाँ आप चाय, कॉफ़ी या लंच परनेटवर्किंग कर सकते हैं, फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं से मिल सकते हैं और कुछ देर आराम भी कर सकते हैं| इसके साथ ही फेस्टिवल के विशेष सत्रों में आपके लिए कुछ सीटें आरक्षित होंगी; आपके पास इवनिंग कॉकटेल्स और डिनर, जयपुर म्यूजिक स्टेज, आमेर फोर्ट की हैरिटेज इवनिंग और राइटर’स बॉल के आमंत्रण भी होगा|FOF में आपके आगमन से लेकर, आपके प्रस्थान तकआपकी मेहमाननवाजी की जाएगी| पैकेज की रेंज है: एक दिन के 13,500 रुपये; तीन दिन के

• 36,000 रुपये (20 से 22 जनवरी) और पूरे पांच दिन (19 से 23 जनवरी) का 56,000 रुपये| पैकेज आप सुविधानुसार अवधि के लिए ले सकते हैं|

•बुक-साइनिंग और अपने पसंदीदा लेखकों से मिलने का मौका: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य प्रेमियों को उनके पसंदीदा लेखकों से मिलने का मौका प्रदान करता है| सत्रों में शामिल होने और बुक-लॉन्च के अलावा, फेस्टिवल में सभी वेन्यू पर बुक-साइनिंग कीओस्क की भी व्यवस्था है, जहाँ आप खुद अपने लेखक से मिलकर, उनके ऑटोग्राफले सकते हैं!

• फ़ूड स्टाल्स, आर्ट एंड कल्चर –यादों की गलियां! अभिव्यक्ति का मंच होने के साथ ही जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कला, संगीत और व्यंजन के ममाले में भी मशहूर है| खूबसूरत आर्ट इंस्टालेशन, शानदार बैकड्राप, इन्स्टाग्राम शॉट – यहाँ हरेक के लिए कुछ न कुछ है| शॉपिंग के दीवानों के लिए फेस्टिवल बाज़ार आपको भारत के हर स्टेट की ख़ास तोहफे उपलब्ध करवाता है| बाज़ार का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा| फ़ूड स्टाल्स और नाईट मार्किट आपको लजीज व्यंजनों की अनदेखी गली में ले जाता है|

About Manish Mathur