वित्तीय वर्ष 23 – पीएटी में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत और राजस्व में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मुंबई, 14 अप्रैल 2023 – आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2023 (वित्तीय वर्ष 23 की चौथी तिमाही) के लिए ₹43 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इस तरह जनवरी-मार्च 2022 (वित्तीय वर्ष 22 की चौथी तिमाही) की तुलना में 23 फीसदी की वृद्धि हुई है। कुल राजस्व 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹147 करोड़ रहा।

कंपनी ने अप्रैल-मार्च 2023 (वित्तीय वर्ष 23) के लिए ₹169 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, अप्रैल-मार्च 2022 (वित्तीय वर्ष 22) की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि और इसी अवधि के दौरान कुल राजस्व 31 फीसदी बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया।

समेकित वित्तीय हाइलाइट्स – वित्तीय वर्ष 23 (अप्रैल – मार्च 2023)

— कुल राजस्व ₹558 crores सालाना 31 प्रतिशत अधिक

— प्रॉफ़िट आफ्टर टैक्स ₹169 crores सालाना 33 प्रतिशत अधिक

— एयूएम ₹38,993 crores सालाना 18 प्रतिशत अधिक

Particulars ( ₹ Crs.) Q 4 FY 23 Q 4 FY 22 Y- o- Y FY23 FY22 Y- o- Y
Total Revenue 146.8 114 . 6 + 28 % 558.3 425 . 2 + 31 %
Profit Before Tax 59.3 44 . 0 + 35 % 227.9 167 . 4 + 36 %
Profit After Tax 42.7 34 . 6 + 23 % 168.6 126 . 8 + 33 %
EPS (₹) 10.3 8 . 3 + 23 % 40.5 30 . 5 + 33 %
AUM 38 , 993 32 , 906 + 18 % 38 , 993 32 , 906 + 18 %
  • एफवाई23 के लिए आरओई 40.36 प्रतिशत
  • निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रत्येक ₹5 के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर ₹ 7 का अंतिम लाभांश (अंकित मूल्य का 140 प्रतिशत) घोषित किया है। एफवाई23 के लिए कुल लाभांश ₹12 प्रति इक्विटी शेयर था (प्रति इक्विटी शेयर ₹5 का अंतरिम लाभांश)

महत्वपूर्ण हाइलाइट्स एफवाई23 (सालाना आधार पर)

प्राइवेट वेल्थ (पीडब्लू) (होल्डिंग कंपनी)

  • कुल राजस्व 31 प्रतिशत बढ़कर ₹538 करोड़ हो गया
  • पीएटी 34 फीसदी बढ़कर ₹168 करोड़ हो गया
  • नेट फ्लो 78 प्रतिशत बढ़कर ₹4,896 करोड़ हो गया
  • एयूएम 18 प्रतिशत बढ़कर ₹37,942 करोड़ हो गया
  • एयूएम में इक्विटी म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 47 प्रतिशत हो गई (पीवाई 46 प्रतिशत)
  • ट्रेल रेवेन्यू में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
  • सक्रिय ग्राहक परिवारों की संख्या 18 प्रतिशत बढ़कर 8,352 हो गई

डिजिटल वेल्थ (डीडब्ल्यू) (सहायक कंपनी)

  • एयूएम 23 फीसदी बढ़कर ₹ 1,051 करोड़ (पीवाई ₹852 करोड़) हो गया
  • ग्राहकों की संख्या 9 फीसदी बढ़कर 4,249 (पीवाई 3,907) हो गई
  • ओमनी फाइनेंशियल एडवाइजर्स (‘ओएफए’) (सहायक कंपनी)
  • लीडिंग टैक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर में से एक, 31 मार्च 2023 तक 5,677 एमएफडी को बिक्री (पीवाई 5, 343)
  • इस प्लेटफॉर्म पर एमएफडी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूए) 31 मार्च 2023 तक 92,174 करोड़ रुपये है (पीवाई ₹79,846 करोड़)

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए श्री राकेश रावल, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा-

‘‘जियो पॉलिटिकल टेंशन, उच्च मुद्रास्फीति और उच्च ब्याज दर के माहौल के बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था इस वर्ष के दौरान फ्लेक्सिबल बनी रही। मुद्रास्फीति के कम होने और निवेश चक्र के नए सिरे से सक्रिय होने की उम्मीद के साथ, अर्थव्यवस्था के चालू वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।

वित्त वर्ष 23 में हमारा राजस्व 31 प्रतिशत बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया, और पीएटी 33 फीसदी बढ़कर ₹169 करोड़ हो गया। हमारे समग्र दृष्टिकोण ने भी हमें सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की मजबूत एयूएम वृद्धि हासिल करने में सहायता की है, एयूएम अब ₹ 38, 993 करोड़ पर पहुंच गया है।

पिछले वर्ष के दौरान, हमने 1,270 ग्राहक परिवारों को जोड़ा है, आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड में यह एक नया रिकॉर्ड है। यह स्पष्ट रूप से हमारे ग्राहकों के हमारी सेवाओं में विश्वास और भरोसे को प्रदर्शित करता है। 31 मार्च 2023 तक हमारे कुल ग्राहक परिवार 8,352 थे। रिलेशनशिप मैनेजर (आरएम) की ओर से, हमने शुद्ध आधार पर 22 आरएम जोड़े हैं।

पिछले एक साल में, लिस्टिंग के बाद, कंपनी ने अपनी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए सबसे एफिशिएंट वेल्थ सॉल्यूशंस की पेशकश करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता हमें आने वाले वर्षों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाएगी।’’

कंपनी की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री फिरोज अज़ीज़ ने कहा-

‘‘इन वर्षों में, हमने अपने ग्राहकों को सरल, समग्र और स्टैंडर्ड सॉल्यूशंस प्रदान करने में विश्वास किया है, जिससे हमें आनंद राठी वेल्थ में लगातार मजबूत प्रदर्शन करने में मदद मिली है।

चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, हमने सभी कार्यक्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन दिया है। वित्त वर्ष 23 के लिए हमारा नेट फ्लो ₹4,896 करोड़ रहा यानी 78 प्रतिशत की वृद्धि और क्यू4 एफवाई23 में नेट फ्लो ₹1,180 करोड़, यानी 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह उस वैल्यू की बात करता है जिसे हम अपने ग्राहकों के लिए जोड़ते हैं। यह वृद्धि हमारे ग्राहक परिवारों के साथ-साथ हमारी टीम की क्षमता के लिए सरल धन समाधान विकसित करने की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है।

अनुकूल व्यापक आर्थिक स्थिति और आय और बचत में वृद्धि को देखते हुए, हम मानते हैं कि वेल्थ मैनेजमेंट सैक्टर के लिहाज से बाजार का एक बड़ा हिस्सा अब भी अप्रयुक्त है।’’

About Manish Mathur