वी फाउंडेशन का ‘गुरुशाला समर कैंप 2023’ गर्मियों की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को सर्जनशील गतिविधियों में व्यस्त रखने का अनूठा अवसर!

मुंबई17 मई 2023: गर्मियों की छुट्टियां यानी एक ऐसी लंबी अवधि जब भारत के 25 करोड़ से भी ज़्यादा स्कूली बच्चों को होमवर्क और परीक्षाओं से राहत मिलती है। लेकिन उनके माता-पिता के लिए गर्मियों की छुट्टियां एक कसौटी की तरह होती हैं। छुट्टियों में बच्चों को व्यस्त कैसे रखेंबच्चों को मज़ा आए और उनकी सोचक्षमताओं को बढ़ावा भी मिले ऐसी कौनसी एक्टिविटीज़ हैंऐसे कई सवाल उन्हें सताते रहते हैं।

इस वर्षगर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को  उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने और  गर्मियों को मज़ेदार और यादगार  बनाने में मदद करने के लिएवी की सीएसआर शाखा वी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन गुरुशाला समर कैंप 2023′ का आयोजन किया है और उसमें हिस्सा लेने के लिए भारत भर के बच्चों को आमंत्रित किया है। यह कैंप 30 जून 2023 तक कक्षा से 10 तक के छात्रों के लिए सप्ताह के तीन दिन सोमवारबुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चलाया जा रहा है।

भारत में कही से भी छात्र गुरुशाला समर कैंप में नि:शुल्क भाग ले सकते हैं और विशेषज्ञों द्वारा आयोजित मजेदार और इंटरैक्टिव सत्रों का लाभ उठा सकते हैं। कैंप के सत्रों में डू इट योरसेल्फ‘ है जहां बच्चे अपनी चित्रकला और हस्तकला के ज़रिए अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं। थिएटर‘ सत्रों के माध्यम सेछात्र एक सुरक्षित और सहायक वातावरण में चुनौतीपूर्ण सामाजिक परिदृश्यों और कमजोर भावनाओं को व्यक्त करने के लिए रचनात्मक और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली तकनीक सीख सकते हैं। फिटनेस विद फन‘ सत्र में नृत्यजुंबा और योग जैसी गतिविधियां शामिल हैं जो छात्रों को कसरत करने और छुट्टियों के दौरान सक्रिय रहने में मदद करेंगी। सेल्फ-डिफेन्स‘ में गुरुशाला के छात्रों को स्वयं की रक्षा की तकनीक सिखाई जाएगीजबकि हेल्थ एंड हाइजीन‘ में आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल पर बच्चों में जागरूकता पैदा की जाएगी।

कैंप के आखिर में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्तअसाधारण प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।

गुरुशाला समर कैंप 2023 के लिए पंजीकरण की लिंक:

https://gurushala.co/pages/SummerCamp2023

गुरुशाला ज्ञान के आदानप्रदान का मंच हैजहां हज़ारों शिक्षक और छात्र कही से भी और कभी भी सीखने और विकास के लिए सामग्री अपलोड और एक्सेस कर सकते हैं। देश भर में गुरुशाला के लाख से ज़्यादा पंजीकृत यूज़र्स हैं।

About Manish Mathur