वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने 1,53,125 घरों को बिजली प्रदान करने के लिए 122.5 मेगावाट पीक की सौर ऊर्जा परियोजनाएं शुरू कीं

राष्ट्रीय, 05 जुलाई 2023- भारत की सबसे बड़ी सौर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) ने घोषणा की है कि उसने 150 मेगावाट/210 मेगावाट पीक ईपीसी सौर ऊर्जा परियोजना में से 87.5 मेगावाट/122.5 मेगावाट पीक चालू कर दी है। यह प्रोजेक्ट यूपीसी रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी मेसर्स मसाया सोलर एनर्जी प्रा. लिमिटेड के लिए है, जो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है।

सौर ऊर्जा परियोजना 651 एकड़ ऊबड़-खाबड़ भूमि क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें 220 केवी वोल्टेज स्तर पर बिजली निकाली जाती है और आईएसटीएस (इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम) नेटवर्क के माध्यम से पीजीसीआईएल 400 केवी/220 केवी एसएस से जुड़ी होती है। 3.125 मेगावाट की इन्वर्टर क्षमता के साथ 335 डब्ल्यूपी पॉलीक्रिस्टलाइन से लेकर 540 डब्ल्यूपी मोनोक्रिस्टलाइन तक कुल 5,08,072 एसपीवी मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं। परियोजना के लिए पीपीए (सौर ऊर्जा खरीद समझौता) 25 वर्षों की अवधि के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ किया गया है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यूपीसी रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (मसाया सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी) के कंट्री हैड श्री आलोक निगम ने कहा, ‘‘इस सौर ऊर्जा परियोजना से सालाना 349 एमयू उत्पादन होने की उम्मीद है, और इससे कार्बन उत्सर्जन में 3,73,422 मीट्रिक टन की कमी आएगी। एक बार ग्रिड से जुड़ने के बाद, यह परियोजना लगभग 2,78,000 घरों की सालाना बिजली आवश्यकताओं को स्वच्छ और टिकाऊ तरीके से पूरा करेगी।’’

परियोजना में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की भागीदारी के बारे में बोलते हुए वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डायरेक्टर श्री वीरेन दोशी ने कहा, ‘‘वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज में हमने हमेशा भारत में सौर ऊर्जा संयंत्रों की संख्या बढ़ाने में मदद करके ग्रीन फ्यूचर की दिशा में योगदान देने पर ध्यान केंद्रित किया है। यूपीसी रिन्यूएबल्स के साथ यह परियोजना आईएसटीएस कनेक्टिविटी के साथ हमारी पहली परियोजना है। ईपीसी समाधान प्रदान करने के अलावा, हम 2 साल की अवधि के लिए संयंत्र का संचालन और इसका रखरखाव भी करेंगे। हम इस परियोजना को सपोर्ट करने और देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए यूपीसी रिन्यूएबल्स के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सौर ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) सेवा प्रदाताओं में से एक है, जिसने आज तक ऑन-ग्राउंड रूफटॉप और उपयोगिता परियोजनाओं सहित 1 गीगावॉट से अधिक सौर परियोजनाएं स्थापित की हैं।

About Manish Mathur