Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 12 फरवरी 2021 – देश की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की स्थापित क्षमता 64,000 मेगावॉट को पार कर गई है। कंपनी ने आज कामेंग जलविद्युत परियोजना में आज वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया। यह परियोजना नाॅर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) का एक हिस्सा है।
इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की कमीशंड और काॅमर्शियल केपेसिटी 64,075 मेगावाट तक पहुंच गई है।
64,075 मेगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के 71 बिजली स्टेशन हैं, जिनमें 28 नवीकरणीय ऊर्जा के प्रोजेक्ट शामिल हैं। समूह में 20 गीगावॉट से अधिक निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें से 5 गीगावाॅट नवीकरणीय ऊर्जा के प्रोजेक्ट भी हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism