Editor-Manish Mathur
जयपुर 03 मार्च 2021 – जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज 23 मार्च 2021 को अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी जगुआर आई-पेस का स्वागत करने के लिये अपने रिटेलर नेटवर्क के पूरी तरह से तैयार होने की घोषणा की है।
19 शहरों में 22 रिटेल आउटलेट्स अब बुनियादी ढांचे, बिक्री और ब्रिकी-पश्चात सहयोग के संदर्भ में ईवी के लिये तैयार हैं। जगुआर लैंड रोवर का मौजूदा रिटेलर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर देश में मेट्रो शहरों और प्रमुख शहरी केन्द्रों को कवर करता है। जगुआर लैंड रोवर ने रिटेलर स्टाफ को ईवी पर गहन और समर्पित कोर्सेस के साथ प्रशिक्षित किया है, ताकि वे ग्राहकों की सभी जरूरतें पूरी कर सकें और उनके सवालों का समाधान कर सकें।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहित सूरी ने कहा, ‘’इलेक्ट्रिक वाहन न केवल परिवहन का नया समाधान होंगे, बल्कि उन्हें खरीदना भी स्वामित्व का एक नया अनुभव होगा। हम इस बात को समझते हैं और हमने यह सुनिश्चित करने के लिये अपने रिटेलर्स के साथ लगातार काम किया है कि ईवी का मालिक बनना हमारे ग्राहकों के लिये सचमुच एक बाधारहित अनुभव बने।‘’
फिलहाल भारत में रिटेलर सुविधाओं पर 35 से ज्यादा ईवी चार्जर्स इंस्टॉल किये गये हैं और बाकी पर काम चल रहा है। इसके अलावा, जगुआर लैंड रोवर के ग्राहक टाटा पावर के ईजेड चार्ज नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपनी जगुआर आई-पेस को चार्ज कर सकेंगे, जिसके देश में 200 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स हैं। यह चार्जिंग पॉइंट्स सुविधाजनक जगहों पर मौजूद हैं, जैसे मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, कार्यालय, आवासीय परिसर और हाइवेज। यह चार्जिंग विकल्प उन होम चार्जिंग सॉल्यूशंस के अलावा हैं, जिसे एक घरेलू चार्जिंग केबल और एक 7.4 केडब्ल्यू एसी वॉल माउंटेड चार्जर द्वारा जगुआर आई-पेस के साथ एक मानक के रूप में प्रदान किया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism