Editor-Manish Mathur
जयपुर 07 अप्रैल 2021 स्कॉडा ऑटो इंडिया ने औरंगाबाद के शेंद्रा में स्थित अपने विनिर्माण केंद्र में बिल्कुल नई ऑक्टाविया का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय इस लावा ब्लू वाहन पर लॉरेन एंड क्लेमेंट का बैज लगाया गया है, जो लंबे समय से अपनी सेवाएं देने वाली चेक ऑटोमोबाइल कंपनी के संस्थापकों के प्रति श्रद्धांजलि के साथ–साथ इसके 125 वर्षों के समृद्ध इतिहास और विरासत का प्रतीक भी है। स्कॉडा की इस नवीनतम पेशकश को इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो निश्चित तौर पर ऑक्टाविया की मजबूत विरासत पर आधारित होगी, तथा टेक्नोलॉजी, सुविधाओं और वाहन की साज–सज्जा को एक नए स्तर तक ले जाएगी।
इस अवसर पर श्री ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर– स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा, “स्कॉडा ऑक्टाविया ने शुरू से ही ब्रांड की भावनात्मक डिज़ाइन, विशिष्ट इंटरियर्स, इस श्रेणी में सबसे बेहतरीन सुरक्षा और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स को बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में एकजुट किया है, और अब इनके साथ–साथ नई सुविधाओं को भी शामिल किया गया है जो नए मानदंड स्थापित करता है। 20 सालों के इस सफर में लगभग एक लाख संतुष्ट ग्राहकों की संख्या, वास्तव में भारत जैसे लगातार विकसित हो रहे ऑटोमोटिव बाजार में कार खरीदने वाले समझदार ग्राहकों के बीच हमारी मजबूत साख व विश्वसनीयता का प्रमाण है। हम भारत में अपनी उपस्थिति के दायरे का विस्तार करना चाहते हैं, इसलिए उत्पादन की शुरुआत के साथ ही हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहद मजबूत बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। ग्राहकों को केंद्र में रखने की अपनी नीति के अनुरूप, हम अपने नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं। इसके अलावा, हमने ग्राहकों को स्वामित्व का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलों की शुरुआत की है।“
जनवरी 1959 में, म्लाडा बोलेस्लाव में पहली ऑक्टाविया कार का निर्माण शुरू किया गया था। इस सुप्रसिद्ध वाहन को इसका यह नाम लैटिन शब्द ‘ऑक्टाविया‘ से मिला जिसका अर्थ ‘आठवां‘ होता है। दरअसल यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद स्कॉडा ऑटो के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला आठवां वाहन था, साथ ही यह सभी पहियों के लिए अत्याधुनिक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन की सुविधा से सुसज्जित आठवां वाहन था। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कॉइल स्प्रिंग्स के साथ फ्रंट एक्सल तथा टॉर्शन बार स्टेबलाइज़र जैसे इनोवेशन की वजह से ऑक्टाविया को ड्राइव करने का अनुभव बेमिसाल हो गया था और इसकी सवारी सबसे ज्यादा आरामदेह थी। अगले साल, जिनेवा मोटर शो में स्पोर्टी स्कॉडा ऑक्टाविया टूरिंग स्पोर्ट
पत्रिका जगत Positive Journalism