
जयपुर, 12 अप्रेल 2022 । दुनिया की प्रमुख एडटेक कंपनी जिसके 11.5 करोड़ रजिस्टर्ड लर्नर्स हैं, ने आज जयपुर में अपने ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ के शुभारंभ की घोषणा की। यह विद्यार्थियों के लिये अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है जोकि अपने साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग अनुभव का सबसे बेहतर अनुभव लेकर आया है। इस साल के अंत तक जयपुर में ‘बायूजस ट्यूशन सेंटर’ के ऐसे ही 10 सेंटर्स खुलने वाले हैं। चार सेंटर्स पहले से ही संचालित हो रहे हैं और बाकी सेंटर्स मई से अगस्त 2022 के बीच खोले जाएंगे। सारे सेंटर्स शहर के आसान पहुंच वाले और मुख्य जगहों पर स्थित हैं, जैसे राजा पार्क, वैशाली नगर, गोपालपुरा बायपास और सी-स्कीम आदि।

चौथी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध, ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ तकनीक से लैस आस-पास के फिजिकल ट्यूशन सेंटर्स हैं जहां दो टीचर मॉडल के साथ वहां जाकर ट्यूशन पढ़ने की व्यवस्था है। ये सेंटर्स स्टूडेंट्स को भागीदारी और बेहतर परिणामों के साथ विश्व-स्तरीय पढ़ाई का अनुभव देते हैं।
पायलट कार्यक्रम के तहत, देश भर में शुरू किए गए पहले 100 सेंटर्स से मिली काफी अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, बायजूस 200 शहरों में 500 सेंटर्स लॉन्च करेगा। ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ ना केवल अपने संपूर्ण टीचिंग और लर्निंग सिस्टम के साथ स्कूल के बाद की लर्निंग को पुन:परिभाषित करेगा, बल्कि एक साल के भीतर पूरे भारत में 10,000 से अधिक लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। बायजूस का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 10 लाख स्टूडेंट्स को इस प्रोग्राम में नामांकित करना है।
‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ सबसे बेहतर तकनीक, टीचर्स और फॉर्मेट का मेल है ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ाई का एक संपूर्ण और प्रभावी अनुभव मिल सके। पढ़ाने का मानकीकृत तरीका पढ़ाई का बेहतरीन अनुभव देने के साथ अध्यापकों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, जिससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। तकनीक और फीचर्स जैसे संदेह दूर करने में सहयोग, नियमित टेस्ट/प्रैक्टिस सेशन और लगातार पेरेंट- टीचर मीटिंग के साथ, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले अध्यापकों तक पहुंच और व्यक्तिगत ध्यान दोनों का फायदा मिलता है।
इस लॉन्च के बारे में, हिमांशु बजाज, हेड, बायजूस ट्यूशन सेंटर का कहना है, “हमें जयपुर में बायजूस ट्यूशन सेंटर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। विश्व-स्तरीय एजुकेशन हब के रूप में महत्व रखने के कारण यह हमारे लिये बहुत ही अहम शहर है। इस महामारी को देखते हए, स्टूडेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग के बीच झूल रहे हैं, लेकिन बायजूस की यह नई पेशकश, देशभर में विद्यार्थियों और अभिभावकों की मुश्किल समस्या का हल निकालेगा। बायजूस का ट्यूशन सेंटर्स व्यक्तिगत रूप से पढ़ने की दिशा में अगला कदम है। तकनीक से लैस बायजूस का फिजिकल सेंटर्स अनूठा दो टीचर-मॉडल देता है साथ ही साथ अध्यापक और विद्यार्थियों के बीच व्यक्तिगत संबंध बनाने में मदद करता है। जो तरक्की और प्रदर्शन के आकलन के लिये एनालिटिक्स-नेतृत्व से समर्थित है। इसके साथ ही सारे स्टूडेंट्स को बायजूस के ऑनलाइन इकोसिस्टम तक पहुंचने का भी मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हम इस नई पेशकश के लिये तत्पर हैं और आगे बढ़ने वाले और अद्वितीय शैक्षणिक वातावरण में भविष्य के लिये स्टूडेंट्स को तैयार कर रहे हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism