Editor- Manish Mathur
जयपुर, 09 मई। जयपुर की जानी मानी महिला उद्योगी रिचा एस चंदेल को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मान से नवाज़ा गया। महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी चंदेल को राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि केईसी ग्रुप की सीईओ और लोकप्रिय ग्रुप के एमडी रिचा को इससे पहले भी कुआला लम्पुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेस्ट सॉफ्टवेयर सोलुशन सर्विसेज के लिए सम्मानित किया गया। बिज़नेस वीमेन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड और वीमेन एंटरप्रिन्योर अवॉर्ड से चार बार नवाज़ी जा चुकी है।
पत्रिका जगत Positive Journalism