जयपुर 15 जून 2022:उपभोक्ताओं को चिंतामुक्त बिंज अनुभव प्रदान करने के लिए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज अपने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए सोनी लिव प्रीमियम ऐड-ऑन पैक पेश किया है। नया पोस्टपेड स्पेशल पैक मात्र रु 100 (कर सहित) के मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क पर 100 जीबी मुफ्त डेटा के साथ-साथ सोनीलिव प्रीमियम कंटेंट के लिए 30 दिनों का एक्सेस देता है, यह शुल्क यूज़र के पोस्टपेड बिल में जुड़ जाता है। वी के पोस्टपेड यूज़र्स अब मोबाइल और टीवी दोनों पर लोकप्रिय फिल्मों, शोज़, लाईव स्पोर्ट्स, एक्सक्लुज़िव कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
स्पोर्ट्स प्रॉपर्टीज़ जैसे यूईएफए चैम्पियन्स लीग, डब्ल्यूडब्ल्यूई, बुंदेसलिगा, यूएफसी से लेकर ओरिजिनल्स जैसे स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी, महारानी, टब्बर, रॉकेट ब्वॉयज़, गुल्लक सीज़न 3; रीजनल कंटेंट जैसे सैल्यूट, कानेक्काने, शांतितक्रान्ति एण्ड जेम्स तथा इंटरनेशनल शोज़ जैसे द गुड डॉक्टर, फैंटेसी आईलैण्ड और मैगपाई मर्डर्स तक- सोनीलिव हर आयुवर्ग के दर्शकों को लुभाने के लिए आकर्षक कंटेंट की व्यापक रेंज लेकर आता है।
इसके अलावा, वी, वी ऐप पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी (वीएमटीवी) के तहत आकर्षक कंटेंट लाइब्रेरी भी लेकर आता है। वीएमटीवी ऐप पर 450 से अधिक लाईव टीवी चैनल, लाईव न्यूज़ चैनल और अन्य ओटीटी ऐप्स का प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध है।
 पत्रिका जगत Positive Journalism
पत्रिका जगत Positive Journalism
				