जयपुर 02 मई 2019 जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जगरूप सिंह यादव ने प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए जयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की छुट्टी का समय 2 मई से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित करने का आदेश जारी किया है।
जिला कलक्टर श्री यादव ने भीषण गर्मी से विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से विचार विमर्श के बाद बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं। आदेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से सम्बद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर भी लागू होंगे। यह आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होंगे तथा जिन स्कूलों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं पूर्व निर्धारित समय पर ही होंगी।
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism