“मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान का श्रेय भारत के लोगों को देती हूं। मुझे आशा है कि आज मुझे मिला यह सम्मान युवा पीढ़ी को सामाजिक कल्याण को एक व्यवसाय के रूप में लेने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे महान राष्ट्र के सतत विकास के लिए आवश्यक है। मुझे हमेशा से यह लगता है कि कुछ लोगों की उदारता लाखों लोगों की उम्मीद होती है।”
पत्रिका जगत Positive Journalism