Edit- Sohan lal
बसवा 03 सितम्बर 2020 – बसवा रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 के पास पानी का निकास नहीं होने के कारण वर्षा का पानी भर जाने से कई घर जलमग्न होने से ढहने की आशंका बनी हुई है कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक जी आर खटाणा को ज्ञापन देकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की कार्यकर्ता मनोहर सोडिया ने बताया कि बसवा रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 के पास पानी भर जाने से बस स्टैंड पर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है तथा तीनों अंडर पास में पानी भर जाने से आवागमन बिल्कुल बंद हो जाता है
बसवा दो भागों में विभाजित हो जाता है इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक के महोदय रेलवे विभाग को ज्ञापन दिया गया था उन्होंने पानी निकास धूप तलाई तक कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है ज्ञापन देने वालों में मनोहर सोडिया तेजाराम मीना बाबूलाल सरस्वती मातादीन मीणा असलम खान उमराव मीणा नवल वर्मा बृजमोहन सेन आदि उपस्थित थे
पत्रिका जगत Positive Journalism