एनईबी थाना पुलिस ने सुभाष नगर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का 24 घंटे में किया खुलासा

Edit-Swadesh Kapil

अलवर 1 सितम्बर 2020 – अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने सुभाष नगर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो अंतर राज्य शातिर चैन स्नेचर  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से काम में ली गई पावर बाइक को भी  बरामद किया है । दोनों चेन लुटेरे दिल्ली के शातिर चेन लुटेरे हैं और सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को सुभाष नगर निवासी निरंजन लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त 2020 को शाम मेरी पत्नी बीना गुप्ता घर के बाहर घूम रही थी अचानक

मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए ।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और मुखबीर की सूचना के बाद इलाके में नाकेबंदी कराई गई और टीमें गठित की गई। जिससे बदमाश भाग नहीं सके। इसके बाद पुलिस डीएसटी टीम और एनईबी पुलिस, अभय कांड की नाकेबंदी को भेद नहीं पाए इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया यह दोनों आरोपी दिल्ली के निहाल विहार थाने के रहने वाले हैं ।पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का नाम रणजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह जट सिख एवं इंद्रजीत पुत्र सुकरात  सरदार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई चेन , 3 मोबाइल फोन और पावर बाइक को बरामद किया है । इस पावर बाइक को इन बदमाशों ने दिल्ली से चुराना बताया है। पुलिस ने बताया कि रणजीत के खिलाफ दिल्ली के तिलक नगर जनकपुरी एवं ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर में 5 मुकदमे दर्ज हैं।   जबकि इंद्रजीत के खिलाफ दिल्ली के जनकपुरी, विकासपुरी, मोती नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन सहित कई थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी अपराधिक रिकॉर्डओं को मालूम किया जा रहा है। यह आरोपी वारदात करने के बाद पकड़े जाने पर अलग-अलग स्थानों पर अपना पता बता देते। जिन की भी जानकारी हासिल की जा रही है ।पुलिस ने बताया कि यह बदमाश लंबे समय से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं ।100 से अधिक वारदातों की बात कबूल कर रहे हैं लेकिन कहां-कहां वारदात की यह इन्हें ज्यादा याद नहीं आ रहा। इस दौरान यह पावर बाइक का इस्तेमाल करते हैं जो बाइक चोरी की होती है। इसके आधार पर इनकी पहचान नहीं हो सकती।  यह सिर पर कैप लगा कर लेते हैं और महंगा ब्रांडेड कपड़े व  जूते पहनते हैं जिससे इन पर कोई शक नहीं कर सकता।

About Manish Mathur