राजस्थान के सबसे बड़े महिला उद्यमी कॉन्क्लेव ‘अनस्टॉपेबल’ बी टू बी’ का आयोजन कल

एडिटर – दिनेश भारद्वाज

ममता भूपेश, शकुंतला रावत, रफीक खान आदि द्वारा कार्यक्रम का होगा भव्य उद्धघाटन
– कार्यक्रम में महिला उद्यमी के विकास पर केंद्रित चर्चाओं का भी होगा आयोजन  
– 27 फरवरी को वैशाली नगर स्थित ज्वेल्स में होने जा रहा है आयोजन

जयपुर, 26 फरवरी। फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के वीमेन विंग, जयपुर द्वारा राजस्थान के सबसे बड़े उद्यमी कॉन्क्लेव का रविवार को भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है। ‘अनस्टॉपेबल’ बी टू बी कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों और इंडस्ट्री के महारथियों को एक मंच पर लाया जा रहा है। वैशाली नगर स्थित ज्वेल्स में आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। जिसमें कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का आरम्भ उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार शंकुन्तला रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार ममता भूपेश, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ चिस्ती, विधायक रफीक खान, कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण की तर्ज़ पर कार्यरत फोर्टी वीमेन विंग द्वारा महिला उद्यमियों के विकास पर केंद्रित चर्चाएं भी आयोजित होगी। जिसमें पहले सेशन ‘स्टार्टअप्स एंड स्कैलिंग अप’ को सम्बोधित करते हुए जीआईटी कमिश्नर इंडस्ट्रीज शिल्पी पुरोहित, विधिवक्ता निवेदिता शारदा, एजुकेशनिस्ट संजीव बियानी, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टार्टअप – आई स्टार्ट राजस्थान सरकार अमित पुरोहित चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र में फैशन डिज़ाइनर हिम्मत सिंह, ज्वेलरी डिज़ाइनर स्मृति बोहरा, सीए श्रद्धा अग्रवाल ‘ड्रेस कोड टॉक्स – देयर मोर टू वीमेन देन ड्रेसिंग अप’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में महानिरिक्षिक संदीप सिंह चौहान, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीएमडी जगदीश चंद्र ‘चैलेंजेज ऑफ़ वीमेन एम्पावरमेंट एंड वॉट होल्ड्स देम बैक’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए फोर्टी वीमेन विंग की प्रेजिडेंट नेहा गुप्ता ने कहा कि फोर्टी दस हज़ार मेंबर्स के साथ राजस्थान का सबसे बड़ा बिज़नेस प्लेटफार्म है। जहां इस तरह का कार्यक्रम राजस्थान में पहली बार किया जा रहा है , जिसमें महिला उद्यमियों की इतनी बड़ी संख्या एक छत के नीचे मौजूद होंगी। हमारी कोशिश है कि इस अपने आप में अनोखे कार्यक्रम के द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उनके कारोबार या स्टार्टअप्स में हर मुमकिन मदद मिल सके। इसके लिए कुछ महिलाएं को उनके बिज़नेस को एग्जीबिट करने का मौका भी दिया गया है।

About Manish Mathur