मुथूट फाइनेंस ने लॉन्च किया ‘सुनहरी सोच सीजन -2’, ओनली ऑन रेड एफएम 93.5 पर

मुंबई, 26 फरवरी, 2022- पिछले साल ‘सुनहरी सोच’ के पहले सीज़न के सफल होने के बाद, मुथूट फाइनेंस अब प्रस्तुत करता है, ‘सुनहरी सोच सीज़न 2’ – आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी और वास्तविक जीवन की 5 ऐसी प्रेरक कहानियों का संकलन, जिन्होंने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेकर अपने सपनों को साकार किया। इस वर्ष की सुनहरी सोच का विषय है ‘आत्मनिर्भरता’ और इसी थीम के आधार पर सुनहरी सोच सीजन-2 आपके लिए आम लोगों की कामयाबी की अनगिनत कहानियों में से सफलता की 5 कहानियां लेकर आया है। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की मदद से आत्मनिर्भर और सफल व्यवसायी बनने का अपना सफर पूरा किया है।

लाखों अन्य भारतीयों को आत्मनिर्भर बनने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्य से इन कहानियों को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पेश करने जा रही हैं, जो पहली बार एक नए अवतार में नजर आएंगी। ‘सुनहरी सोच सीजन -2’ का प्रसारण सिर्फ सुपरहिट्स रेड एफएम 93.5 पर होगा।

मुथूट ग्रुप और रेडएफएम के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों के साथ www.sunherisoch.com पर भी कहानियों को एनिमेटेड वीडियो की एक श्रृंखला के माध्यम से दिखाया जा रहा है। रेड एफएम के टॉप आरजे की आवाज में प्रस्तुत सुनहरी सोच गान के साथ अभियान शुरू किया जा रहा है, जो ऐसे प्रेरक लोगों के साहस को सलाम करता है, जिन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी सफलता हासिल की।

अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुथूट ग्रुप के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अलेक्जेंडर जॉर्ज मुथूट ने कहा-

‘‘मुथूट फाइनेंस में, हमारा उद्देश्य हमेशा समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से सीमित साधनों वाले लेकिन असीमित आकांक्षाओं वाले लोगों के लिए सहायता और वित्तीय समाधान प्रदान करना रहा है। आज तक, हमने करोड़ों ऐसे भारतीयों को बड़ी सफलता हासिल करते हुए देखा है, जिन्होंने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन प्राप्त करके अपने सपनों को साकार किया है। ‘सुनहरी सोच’ उनके दृढ़ निश्चय, अटूट फोकस और सरासर मेहनत को सलाम करने का एक प्रयास है। यह अभियान इन आम लोगों की जबरदस्त कहानियों को उजागर करने का हमारा प्रयास है। यह सच्चे धैर्य, संकल्प, बाधाओं से लड़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए गोल्ड लोन का उपयोग करने की वास्तविक जीवन की कहानियों का संकलन है। हम सुनहरी सोच के इस सीजन के लिए माधुरी दीक्षित नेने के साथ जुड़कर भी बहुत खुशी का अनुभव कर रहे हैं।’’

सुनहरी सोच सीजन 2 के बारे में आगे बात करते हुए मुथूट ग्रुप के जनरल मैनेजर-मार्केटिंग एंड स्ट्रेटेजी अभिनव अय्यर ने कहा-

‘‘सुनहरी सोच दरअसल आम लोगों की कामयाबी का एक जश्न है, यह ऐसी कामयाबी है जिसे मुथूट फाइनेंस ने संभव बनाया है। पिछले साल सीजन-1 के लिए मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, हमने रेडएफएम के साथ साझेदारी करते हुए सीजन-2 को फिर से लॉन्च करने का फैसला किया। इस सीजन में, हम ऐसे आम भारतीयों की उपलब्धियों की कहानियों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिन्होंने मुथूट फाइनेंस की ओर से समय पर मिली मदद से आत्म-विश्वास के माध्यम से आत्म-निर्भरता की ओर कदम बढ़ाया और सफलता हासिल की। सुनहरी सोच श्रृंखला के माध्यम से, हम लाखों अन्य भारतीयों को भी आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। इन प्रेरक कहानियों को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है और इस तरह दर्शक और श्रोता उन्हें एक नए अवतार में पहली बार रेडियो पर सुन रहे हैं!’’

मुथूट फाइनेंस के साथ अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा-

‘‘मुथूट फाइनेंस और उनके सुनहरी सोच सीजन 2 अभियान से जुड़कर मुझे बेहद खुशी है। मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि किस तरह मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ने लाखों लोगों को वित्तीय सहारा देकर उन्हें अपने सपनों को साकार करने के काबिल बनाया है। मुझे यकीन है कि ग्राहकों की ये वास्तविक जीवन की कहानियां दूसरों को सफलता हासिल करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगी।’’

इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए निशा नारायणन, डायरेक्टर और सीओओ, रेड एफएम और मैजिक एफएम ने कहा-

‘‘रेडियो की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसका प्रसारण हाइपर-लोकल मार्केट तक बड़े पैमाने पर पहुंचता है और यह स्वाभाविक है कि मुथूट फाइनेंस अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने और जुड़ाव बनाने के लिए इस ताकत का लाभ उठा रहा है। रेड एफएम 93.5 पर सुनहरी सोच सीजन-2 को लॉन्च करने के लिए मुथूट फाइनेंस के साथ एक बार फिर साझेदारी कर हमें बेहद खुशी हो रही है। गोल्ड लोन की ताकत दिखाने के लिए रेड एफएम के विशाल श्रोता आधार तक पहुंचने का विचार है। इस अभियान के लिए हमने डिजिटल के साथ डायनेमिक ऑडियो नेरेटिव्स पर खास तौर पर फोकस किया है।’’

घोषणा पर टिप्पणी करते हुए रुचि माथुर, सीनियर वीपी, माइंडशेयर ने कहा-

‘‘सुनहरी सोच के पहले सीजन ने ऐसे समय में उम्मीदों और प्रेरणा का उजाला फैलाया था, जब हम लोगत अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे। हमारी कहानियाँ लाखों श्रोताओं तक पहुँचीं और उनका जीवन बदलने लगा। सुनहरी सोच 2.0 इसे एक कदम आगे ले जाती है और बड़े समाज में बदलाव लाने के लिए एक प्रोत्साहन है। मुथूट फाइनेंस के साथ साझेदारी करके हमें गर्व हो रहा है क्योंकि वे भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं।’’

मुथूट फाइनेंस के बारे में

मुथूट फाइनेंस द मुथूट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है जिसमें 20 विविध बिजनेस डिवीजन हैं। ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट के अनुसार मुथूट फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन एनबीएफसी और भारत का नंबर 1 मोस्ट ट्रस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांड है। यह एक प्रतिष्ठित ‘सिस्टेमेटिकली इम्पॉर्टेन्ट नॉन-डिपॉजिट टेकिंग एनबीएफसी’ है। मुख्य व्यवसाय के हिस्से के रूप में, मुथूट फाइनेंस अत्यधिक सस्ती दरों और अद्भुत उत्पाद सुविधाओं पर घरेलू स्वर्ण आभूषणों के आधार पर सुरक्षित ऋण प्रदान करता है। विश्व स्तर पर समूह की मौजूदगी संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कोस्टा रिका, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों में है।

About Manish Mathur