भारत बिलपे ने किया ‘फार्म्स’ के साथ सहयोग, देशभर में किसानों को डिजिटल तरीके से आवर्ती भुगतान करने की सुविधा

मुंबई, 30 अप्रैल 2022- सभी श्रेणियों में अक्सर किए जाने वाले भुगतान की सुविधा के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने फार्म्स के साथ सहयोग किया है। इस सहयोग के माध्यम से देशभर के किसान अक्सर किए जाने वाले पेमेंट्स का अब फार्म्स ऐप पर भारत बिलपे के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से, किसान आसानी से समस्त उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच सकते हैं जिसमें बीज, उर्वरक, कीटनाशक, पशु चारा, और अन्य ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जो सीधे उनके दरवाजे पर वितरित किए जाते हैं। यह सहयोग पूरे भारत में किसानों के लिए एक बाज़ार बनाने में मदद करेगा जिसमें वे एक ही ऐप पर उत्पादों की खरीद के साथ-साथ बिजली, ऋण चुकौती, पानी के बिल आदि जैसे विभिन्न अक्सर किए जाने वाले पेमेंट्स का प्रबंधन कर सकते हैं।

कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत सरकार और आरबीआई के दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपनी निरंतर कोशिशों के तहत भारत बिलपे ने लगातार नए भागीदारों के साथ सहयोग किया है। साथ ही, समस्त उपयोगकर्ताओं के लिए आवर्ती भुगतान को आसान बनाकर डिजिटल समावेशन की सुविधा के लिए भी प्रयास किया है। इस सहयोग के साथ, भारत बिलपे प्रत्येक भारतीय घर को एक सहज डिजिटल यात्रा की ओर ले जाने, सक्षम करने और चलाने में मदद करेगा।

वर्तमान में, भारत बिलपे बिजली, दूरसंचार, डीटीएच, गैस, शिक्षा शुल्क, पानी और नगरपालिका कर, एनईटीसी फास्टैग रिचार्ज, ऋण चुकौती, बीमा, केबल, सदस्यता शुल्क, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, और कई अन्य श्रेणियों में ग्राहकों को भुगतान संबंधी सेवाएं प्रदान करता है। .

एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) की सीईओ नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘भारत बिलपे के माध्यम से हर भारतीय घर के लिए जीवन को आसान, सुरक्षित और आसान बनाने के लिए हमें फार्म्स के साथ सहयोग करने की खुशी है। यह साझेदारी किसानों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और देश के अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन की खाई को दूर करने की दिशा में एक कदम है। हम अपने नेटवर्क को और व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए कई नए खिलाड़ियों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं और पूरे

भारत में किसानों और ऐसे कई परिवारों को सुविधाजनक, समान और सुनिश्चित लेनदेन अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।’’

फार्म्स के सीईओ और को-फाउंडर तरणबीर सिंह ने कहा, ‘‘हम कृषक समुदाय के बीच डिजिटल भुगतान से संबंधित आवश्यक जानकारी पहुंचाने और उन्हें इस दिशा मंे जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि भारत बिलपे भारत में पारंपरिक रूप से बिलों का भुगतान करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। सरकार के साथ सहयोग भारत बिलपे को फार्म्स ऐप में एकीकृत करने से ग्रामीण भारत को अपने सभी बिलों का भुगतान करने के लिए सीधे कहीं भी पहुंच मिलेगी। यह एक जीवन बदलने वाला क्षण है और हम इस बदलाव का माध्यम बनकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं।’’

 

फार्म्स के सीओओ और को-फाउंडर आलोक दुग्गल कहते हैं, ‘‘उत्तरी और मध्य भारत के सुदूर गांवों में हमारी गहरी पहुंच है और हम पिछले 2 वर्षों में किसान समुदाय का विश्वास हासिल करने में सफल रहे हैं। इससे हमें ब्रांडों को ग्रामीण समुदाय से जोड़ने के लिए गठजोड़ करने वाले पहले कृषि-स्टार्टअप में से एक बनने में मदद मिली।’’

About Manish Mathur