जयपुर एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट की शुरुआत जयपुर सुपर वॉकर अवार्ड्स से

दूसरों की प्रेरणा साबित हुए 51 लोगों को जयपुर सुपर वॉकर अवार्ड्स
2000 जयपुराईट बनेंगे कल्चरल हेरिटेज वॉक का हिस्सा
वर्चूअल रूप से 70 शहरों के 5000 वॉकर करेंगे वॉक

जयपुर 14 मईः आज जयपुर एब्डोमिनल कैंसर डे (एबीसीडी) वॉकिंग फेस्ट की शुरुआत जयपुर सुपर वॉकर अवार्ड्स से हुई, जिसमें 51 लोगों को सम्मानित किया गया। ये वो हैं जो कहीं न कहीं दूसरों लोग के स्वस्थ रहने मे प्रेरणा या प्रेरक साबित हुऐ हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने सभी अवार्डडिज को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जवेलरी डिज़ाइनर नरिशंत शर्मा ओर फ़ोर्टिस हॉस्पिटल से मंजित सिंह मौजूद रहे
एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के संस्थापक, डॉ. संदीप जैन ने बताया कि फेस्ट में 15 मई को जयपुर के जलेबी चौक से सुबह 6 बजे तक़रीबन 2000 लोग इस वॉक में शामिल होंगे साथ ही 70 शहरों के 5000 वॉकर अपने अपने शहरों में वॉक करेंगे , जयपुर में जलेबी चौक से शुरू होकर हेरिटेज रूट, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आतिश मार्केट, हवामहल होती हुए वापस आएगी , वॉक में राजस्थान के फ़ोक कलाकार , मिस राजस्थान के टॉप मॉडलस , सोशल ग्रूप्स , केन्सर सर्वाइवर भी शिरकत करेंगे , निदेशक, आईआईईएमआर, मुकेश मिश्रा ने बताया कि 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर डे मनाया जाएगा, जिसमें ’अवेयेरनेस इज पावर‘ टॉक शो और 22 मई।एबीसीडी हेल्थ कैंप होगा।

About Manish Mathur